यूहन्ना 13:17 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तुम ये बातें जानते हो, और यदि उन पर चलो तो धन्य हो। पवित्र बाइबल यदि तुम लोग इन बातों को जानते हो और उन पर चलते हो तो तुम सुखी होगे। Hindi Holy Bible तुम तो ये बातें जानते हो, और यदि उन पर चलो, तो धन्य हो। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) यदि तुम ये बातें जानते हो और इनके अनुसार आचरण करते हो तो तुम धन्य हो। नवीन हिंदी बाइबल यदि तुम इन बातों को जानते हो और यदि इनका पालन करते हो, तो तुम धन्य हो। सरल हिन्दी बाइबल ये सब तो तुम जानते ही हो. सुखद होगा तुम्हारा जीवन यदि तुम इनका पालन भी करो. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तुम तो ये बातें जानते हो, और यदि उन पर चलो, तो धन्य हो। |
जहाँ दर्शन की बात नहीं होती, वहाँ लोग निरंकुश हो जाते हैं, और जो व्यवस्था को मानता है, वह धन्य होता है।
तब यहोवा ने मुझ से कहा, “ये सब वचन यहूदा के नगरों और यरूशलेम की सड़कों में प्रचार करके कह : इस वाचा के वचन सुनो और उसके अनुसार चलो।
मैं अपना आत्मा तुम्हारे भीतर देकर ऐसा करूँगा कि तुम मेरी विधियों पर चलोगे और मेरे नियमों को मानकर उनके अनुसार करोगे।
क्योंकि जो कोई मेरे स्वर्गीय पिता की इच्छा पर चले, वही मेरा भाई, और मेरी बहिन, और मेरी माता है।”
(क्योंकि परमेश्वर के यहाँ व्यवस्था के सुननेवाले धर्मी नहीं, पर व्यवस्था पर चलनेवाले धर्मी ठहराए जाएँगे।
मसीह यीशु में न खतना और न खतनारहित कुछ काम का है, परन्तु केवल विश्वास, जो प्रेम के द्वारा प्रभाव डालता है।
पर जो व्यक्ति स्वतंत्रता की सिद्ध व्यवस्था पर ध्यान करता रहता है, वह अपने काम में इसलिये आशीष पाएगा कि सुनकर भूलता नहीं पर वैसा ही काम करता है।
“धन्य वे हैं, जो अपने वस्त्र धो लेते हैं, क्योंकि उन्हें जीवन के वृक्ष के पास आने का अधिकार मिलेगा, और वे फाटकों से होकर नगर में प्रवेश करेंगे।