और जो पशु सुलैमान ने मेलबलि में यहोवा को चढ़ाए वे बाईस हज़ार बैल और एक लाख बीस हज़ार भेड़ें थीं। इस रीति राजा ने सब इस्राएलियों समेत यहोवा के भवन की प्रतिष्ठा की।
यूहन्ना 10:22 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यरूशलेम में स्थापन पर्व मनाया जा रहा था; और जाड़े की ऋतु थी। पवित्र बाइबल फिर यरूशलेम में समर्पण का उत्सव आया। सर्दी के दिन थे। Hindi Holy Bible यरूशलेम में स्थापन पर्व हुआ, और जाड़े की ऋतु थी। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) उन दिनों यरूशलेम में मन्दिर का प्रतिष्ठान-पर्व मनाया जा रहा था। शीत ऋतु का समय था। नवीन हिंदी बाइबल उस समय यरूशलेम में समर्पण-पर्व मनाया जा रहा था। शीतकाल का समय था, सरल हिन्दी बाइबल शीत ऋतु थी और येरूशलेम में समर्पण पर्व मनाया जा रहा था. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यरूशलेम में स्थापन पर्व हुआ, और जाड़े की ऋतु थी। |
और जो पशु सुलैमान ने मेलबलि में यहोवा को चढ़ाए वे बाईस हज़ार बैल और एक लाख बीस हज़ार भेड़ें थीं। इस रीति राजा ने सब इस्राएलियों समेत यहोवा के भवन की प्रतिष्ठा की।
राजा सुलैमान ने बाईस हज़ार बैल और एक लाख बीस हज़ार भेड़–बकरियाँ चढ़ाईं। यों पूरी प्रजा समेत राजा ने यहोवा के भवन की प्रतिष्ठा की।
इस्राएली, अर्थात् याजक, लेवीय और अन्य जितने बँधुआई से आए थे उन्होंने परमेश्वर के उस भवन की प्रतिष्ठा उत्सव के साथ की।
शास्त्री भी जो यरूशलेम से आए थे, यह कहते थे, “उसमें शैतान है,” और “वह दुष्टात्माओं के सरदार की सहायता से दुष्टात्माओं को निकालता है।”
अन्य लोगों ने कहा, “ये बातें ऐसे मनुष्य की नहीं जिसमें दुष्टात्मा हो। क्या दुष्टात्मा अंधों की आँखें खोल सकती है?”