ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




यिर्मयाह 5:20 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

याकूब के घराने में यह प्रचार करो, और यहूदा में यह सुनाओ :

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

यहोवा ने कहा, “याकूब के परिवार में, इस सन्देश की घोषणा करो। इस सन्देश को यहूदा राष्ट्र में सुनाओ।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

याकूब के घराने में यह प्रचार करो, और यहूदा में यह सुनाओ:

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

‘याकूब के वंशजों को यह बताओ, यहूदा प्रदेश के लोगों से यह कहो:

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

“याकोब वंशजों में यह प्रचार करो और यहूदाह गोत्रजों में यह घोषणा करो:

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

याकूब के घराने में यह प्रचार करो, और यहूदा में यह सुनाओ

अध्याय देखें



यिर्मयाह 5:20
3 क्रॉस रेफरेंस  

यहूदा में प्रचार करो और यरूशलेम में यह सुनाओ : “पूरे देश में नरसिंगा फूँको; गला खोलकर ललकारो और कहो, ‘आओ, हम इकट्ठे हों और गढ़वाले नगरों में जाएँ!’


जब तुम पूछोगे, ‘हमारे परमेश्‍वर यहोवा ने हम से ये सब काम किस लिये किए हैं,’ तब तुम उनसे कहना, ‘जिस प्रकार से तुम ने मुझ को त्यागकर अपने देश में दूसरे देवताओं की सेवा की है, उसी प्रकार से तुम को पराये देश में परदेशियों की सेवा करनी पड़ेगी।’ ”


“हे मूर्ख और निर्बुद्धि लोगो, तुम जो आँखें रहते हुए नहीं देखते, जो कान रहते हुए नहीं सुनते, यह सुनो।