ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




यिर्मयाह 42:7 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

दस दिन के बीतने पर यहोवा का वचन यिर्मयाह के पास पहुँचा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

दस दिन बीतने के बाद यहोवा के यहाँ से यिर्मयाह को सन्देश मिला।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

दस दिन के बीतने पर यहोवा का वचन यिर्मयाह के पास पहुंचा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

दस दिन के अंत में प्रभु का वचन यिर्मयाह को मिला।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

दस दिन समाप्‍त होते-होते येरेमियाह को याहवेह का संदेश प्राप्‍त हुआ.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

दस दिन के बीतने पर यहोवा का वचन यिर्मयाह के पास पहुँचा।

अध्याय देखें



यिर्मयाह 42:7
7 क्रॉस रेफरेंस  

यहोवा की बाट जोहता रह; हियाव बाँध और तेरा हृदय दृढ़ रहे; हाँ, यहोवा ही की बाट जोहता रह!


इसलिये प्रभु यहोवा यों कहता है, “देखो, मैं ने सिय्योन में नींव का एक पत्थर रखा है, एक परखा हुआ पत्थर, कोने का अनमोल और अति दृढ़ नींव के योग्य पत्थर : और जो कोई विश्‍वास रखे वह उतावली न करेगा।


तौभी यहोवा इसलिये विलम्ब करता है कि तुम पर अनुग्रह करे, और इसलिये ऊँचा उठेगा कि तुम पर दया करे। क्योंकि यहोवा न्यायी परमेश्‍वर है; क्या ही धन्य हैं वे जो उस पर आशा लगाए रहते हैं।


जब अंगरक्षकों के प्रधान नबूजरदान ने यिर्मयाह को रामा में उन सब यरूशलेमी और यहूदी बन्दियों के बीच हथकड़ियों से बन्धा हुआ पाकर जो बेबीलोन जाने को थे छुड़ा लिया, उसके बाद यहोवा का वचन उसके पास पहुँचा।


तब उसने कारेह के पुत्र योहानान को, उसके साथ के दलों के प्रधानों को, और छोटे से लेकर बड़े तक जितने लोग थे, उन सभों को बुलाकर उनसे कहा,


सात दिन के व्यतीत होने पर यहोवा का यह वचन मेरे पास पहुँचा,


क्योंकि इस दर्शन की बात नियत समय में पूरी होनेवाली है, वरन् इसके पूरे होने का समय वेग से आता है; इसमें धोखा न होगा। चाहे इसमें विलम्ब भी हो, तौभी उसकी बाट जोहते रहना; क्योंकि वह निश्‍चय पूरी होगी और उसमें देर न होगी।