जैसा आकाश की सेना की गिनती और समुद्र की बालू के किनकों का परिमाण नहीं हो सकता है उसी प्रकार मैं अपने दास दाऊद के वंश और अपने सेवक लेवियों को बढ़ाकर अनगिनित कर दूँगा।”
यिर्मयाह 33:23 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यहोवा का यह वचन यिर्मयाह के पास पहुँचा : पवित्र बाइबल यहोवा का यह सन्देश यिर्मयाह ने प्राप्त किया: Hindi Holy Bible यहोवा का यह वचन यिर्मयाह के पास पहुचा, क्या तू ने नहीं देखा पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) प्रभु का यह सन्देश यिर्मयाह को मिला। प्रभु ने कहा, सरल हिन्दी बाइबल तब याहवेह का यह संदेश येरेमियाह को भेजा गया: इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यहोवा का यह वचन यिर्मयाह के पास पहुँचा |
जैसा आकाश की सेना की गिनती और समुद्र की बालू के किनकों का परिमाण नहीं हो सकता है उसी प्रकार मैं अपने दास दाऊद के वंश और अपने सेवक लेवियों को बढ़ाकर अनगिनित कर दूँगा।”
“क्या तू ने नहीं देखा कि ये लोग क्या कहते हैं, ‘जो दो कुल यहोवा ने चुन लिए थे उन दोनों से उस ने अब हाथ उठाया है’? यह कहकर कि ये मेरी प्रजा को तुच्छ जानते हैं और कि यह जाति उनकी दृष्टि में गिर गई है।