और लेवीय याजकों के कुलों में प्रतिदिन मेरे लिये होमबलि चढ़ानेवाले और अन्नबलि जलानेवाले और मेलबलि चढ़ानेवाले सदैव बने रहेंगे।”
यिर्मयाह 33:19 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) फिर यहोवा का यह वचन यिर्मयाह के पास पहुँचा : पवित्र बाइबल यहोवा का यह सन्देश यिर्मयाह को मिला। Hindi Holy Bible फिर यहोवा का यह वचन यिर्मयाह के पास पहुंचा, यहोवा यों कहता है, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) प्रभु का यह सन्देश यिर्मयाह को मिला। प्रभु ने कहा, सरल हिन्दी बाइबल येरेमियाह को याहवेह का यह संदेश प्राप्त हुआ: इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 फिर यहोवा का यह वचन यिर्मयाह के पास पहुँचा |
और लेवीय याजकों के कुलों में प्रतिदिन मेरे लिये होमबलि चढ़ानेवाले और अन्नबलि जलानेवाले और मेलबलि चढ़ानेवाले सदैव बने रहेंगे।”
“यहोवा यों कहता है : मैं ने दिन और रात के विषय में जो वाचा बाँधी है, जब तुम उसको ऐसा तोड़ सको कि दिन और रात अपने अपने समय में न हों,