हे जाति जाति के लोगो, सुनने के लिये निकट आओ, और हे राज्य राज्य के लोगो, ध्यान से सुनो! पृथ्वी भी, और जो कुछ उसमें है, जगत और जो कुछ उसमें उत्पन्न होता है, सब सुनो।
यिर्मयाह 22:29 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) हे पृथ्वी, पृथ्वी, हे पृथ्वी, यहोवा का वचन सुन! पवित्र बाइबल भूमि, भूमि, यहूदा की भूमि! यहोवा का सन्देश सुनो! Hindi Holy Bible हे पृथ्वी, पृथ्वी, हे पृथ्वी, यहोवा का वचन सुन! पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ओ मातृभूमि! ओ मातृभूमि! प्रभु की वाणी सुन। सरल हिन्दी बाइबल पृथ्वी, ओ पृथ्वी, याहवेह का आदेश सुनो! इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 हे पृथ्वी, पृथ्वी, हे पृथ्वी, यहोवा का वचन सुन! |
हे जाति जाति के लोगो, सुनने के लिये निकट आओ, और हे राज्य राज्य के लोगो, ध्यान से सुनो! पृथ्वी भी, और जो कुछ उसमें है, जगत और जो कुछ उसमें उत्पन्न होता है, सब सुनो।
हे पृथ्वी, सुन; देख, कि मैं इस जाति पर वह विपत्ति ले आऊँगा जो उनकी कल्पनाओं का फल है, क्योंकि इन्होंने मेरे वचनों पर ध्यान नहीं लगाया, और मेरी शिक्षा को इन्होंने निकम्मी जाना है।
तब उसने मुझ से कहा, “इन हड्डियों से भविष्यद्वाणी करके कह, ‘हे सूखी हड्डियो, यहोवा का वचन सुनो।
हे जाति–जाति के सब लोगो, सुनो! हे पृथ्वी तू उस सब समेत जो तुझ में हैं, ध्यान दे! प्रभु यहोवा तुम्हारे विरुद्ध, वरन् परमेश्वर अपने पवित्र मन्दिर में से तुम पर साक्षी दे।
इसलिये अब तुम यह गीत लिख लो, और तू इसे इस्राएलियों को सिखाकर कंठस्थ करा देना, इसलिये कि यह गीत उनके विरुद्ध मेरा साक्षी ठहरे।
तो मैं आज आकाश और पृथ्वी को तुम्हारे विरुद्ध साक्षी करके कहता हूँ, कि जिस देश के अधिकारी होने के लिये तुम यरदन पार जाने पर हो उसमें तुम जल्दी बिल्कुल नष्ट हो जाओगे; और बहुत दिन रहने न पाओगे, किन्तु पूरी रीति से नष्ट हो जाओगे।