ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




यिर्मयाह 15:12 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

क्या कोई पीतल या लोहा अर्थात् उत्तर दिशा का लोहा तोड़ सकता है?

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

“यिर्मयाह, तुम जानते हो कि कोई व्यक्ति लोहे के टुकड़े को चकनाचूर नहीं कर सकता। मेरा तात्पर्य उस लोहे से है जो उत्तर का है और कोई व्यक्ति काँसे के टुकड़े को भी चकनाचूर नहीं कर सकता।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

क्या कोई पीतल वा लोहा, उत्तर दिशा का लोहा तोड़ सकता है?

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

क्‍या हमारा लोहा, उत्तर दिशा के लोहे और पीतल को काट सकता है?

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

“क्या कोई लौह को तोड़ सकता है, उत्तर दिशा के लौह एवं कांस्य को?

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

क्या कोई पीतल या लोहा, अर्थात् उत्तर दिशा का लोहा तोड़ सकता है?

अध्याय देखें



यिर्मयाह 15:12
7 क्रॉस रेफरेंस  

क्या तेरा बाहुबल परमेश्‍वर के तुल्य है? क्या तू उसकी–सी बोली से गरज सकता है?


“हाय उस पर जो अपने रचनेवाले से झगड़ता है! वह तो मिट्टी के ठीकरों में से एक ठीकरा ही है! क्या मिट्टी कुम्हार से कहेगी, ‘तू यह क्या करता है?’ क्या कारीगर का बनाया हुआ कार्य उसके विषय कहेगा, ‘उसके हाथ नहीं है’?


क्योंकि इस्राएल का परमेश्‍वर, सेनाओं का यहोवा यों कहता है कि मैं इन सब जातियों की गर्दन पर लोहे का जूआ रखता हूँ और वे बेबीलोन के राजा नबूकदनेस्सर के आधीन रहेंगे, और इनको उसके अधीन होना पड़ेगा, क्योंकि मैदान के जीवजन्तु भी मैं उसके वश में कर देता हूँ।’ ”


“तुम्हारी उत्तरी सीमा यह हो, अर्थात् तुम महासमुद्र से ले होर पर्वत तक सीमा बाँधना;