ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




यहोशू 21:5 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

बाकी कहातियों को एप्रैम के गोत्र के कुलों, और दान के गोत्र, और मनश्शे के आधे गोत्र के भागों में से चिट्ठी डाल डालकर दस नगर दिए गए।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

कहात के दूसरे परिवार समूह को दस नगर दिये गए थे। ये दस नगर एप्रैम, दान और मनश्शे परिवार के आधे क्षेत्रों में थे।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और बाकी कहातियों को एप्रैम के गोत्र के कुलों, और दान के गोत्र, और मनश्शे के आधे गोत्र के भागों में से चिट्ठी डाल डालकर दस नगर दिए गए॥

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

कहात गोत्र के शेष पुरोहितों को एफ्रइम गोत्र, दान कुल और अर्ध मनश्‍शे गोत्र के दस नगर प्राप्‍त हुए।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

कोहाथ के कुछ लोगों को एफ्राईम, दान तथा मनश्शेह के आधे गोत्र की भूमि में से दस नगर मिले.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

बाकी कहातियों को एप्रैम के गोत्र के कुलों, और दान के गोत्र, और मनश्शे के आधे गोत्र के भागों में से चिट्ठी डाल डालकर दस नगर दिए गए।

अध्याय देखें



यहोशू 21:5
10 क्रॉस रेफरेंस  

लेवी के पुत्र गेर्शोन, कहात, और मरारी थे।


अबीशू का बुक्‍की, बुक्‍की का उज्जी, उज्जी का जरह्याह,


तब शेष कहातियों के गोत्र के कुल, अर्थात् मनश्शे के आधे गोत्र में से चिट्ठी डालकर दस नगर दिए गए।


फिर कहात से अम्रामियों, यिसहारियों, हेब्रोनियों, और उज्जीएलियों के कुल चले; कहातियों के कुल ये ही हैं।


तब कहातियों के कुलों के नाम पर चिट्ठी निकली। इसलिये लेवियों में से हारून याजक के वंश को यहूदी, शिमोन, और बिन्यामीन के गोत्रों के भागों में से तेरह नगर मिले।


फिर गेर्शोनियों को इस्साकार के गोत्र के कुलों, और आशेर, और नप्‍ताली के गोत्रों के भागों में से, और मनश्शे के उस आधे गोत्र के भागों में से भी जो बाशान में था चिट्ठी डाल डालकर तेरह नगर दिए गए।