यहोशू 17:5 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तब मनश्शे को, यरदन पार गिलाद देश और बाशान को छोड़, दस भाग मिले : पवित्र बाइबल इस प्रकार मनश्शे के परिवार के पास यरदन नदी के पश्चिम में भूमि के दस क्षेत्र थे और यरदन नदी के दूसरी ओर दो अन्य क्षेत्र गिलाद और बाशान थे। Hindi Holy Bible तब मनश्शे को, यरदन पार गिलाद देश और बाशान को छोड़, दस भाग मिले; पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) इस प्रकार यर्दन नदी के उस पार गिलआद और बाशान प्रदेश के अतिरिक्त मनश्शे के गोत्र को भूमि के दस भाग और प्राप्त हुए; सरल हिन्दी बाइबल इसके अलावा गिलआद तथा बाशान मनश्शेह के हिस्से में दस अंश आए. यह यरदन के पार हैं, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तब मनश्शे को, यरदन पार गिलाद देश और बाशान को छोड़, दस भाग मिले; |
और गिलाद देश, और गशूरियों और माकावासियों की सीमा, और सारा हेर्मोन पर्वत, और सल्का तक सारा बाशान,
यूसुफ की सन्तान यहोशू से कहने लगी, “हम तो गिनती में बहुत हैं, क्योंकि अब तक यहोवा हमें आशीष ही देता आया है, फिर तू ने हमारे भाग के लिये चिट्ठी डालकर क्यों एक ही अंश दिया है?”
तब वे एलीआज़ार याजक, नून के पुत्र यहोशू, और प्रधानों के पास जाकर कहने लगीं, “यहोवा ने मूसा को आज्ञा दी थी, कि वह हम को हमारे भाइयों के बीच भाग दे।” तो यहोशू ने यहोवा की आज्ञा के अनुसार उन्हें उनके चचाओं के बीच भाग दिया।
क्योंकि मनश्शेइयों के बीच में मनश्शेई स्त्रियों को भी भाग मिला। और दूसरे मनश्शेइयों को गिलाद देश मिला।
मनश्शे के आधे गोत्रियों को मूसा ने बासान में भाग दिया था; परन्तु दूसरे आधे गोत्र को यहोशू ने उनके भाइयों के बीच यरदन के पश्चिम की ओर भाग दिया। उनको जब यहोशू ने विदा किया कि अपने अपने डेरे को जाएँ,