ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




यहोशू 15:57 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

कैन, गिबा, और तिम्ना; ये दस नगर हैं, और इनके गाँव भी हैं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

कैन, गिबा और तिम्ना। ये सभी दस नगर और उनके सारे खेत थे।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

कैन, गिबा, और तिम्ना; ये दस नगर हैं, और इनके गांव भी हैं॥

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

कइन, गिब्आह और तिम्राह। गांवों सहित समस्‍त नगरों की संख्‍या दस थी।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

कयीन, गिबियाह तथा तिमनाह; इनके गांवों सहित दस नगर.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

कैन, गिबा, और तिम्नाह; ये दस नगर हैं और इनके गाँव भी हैं।

अध्याय देखें



यहोशू 15:57
8 क्रॉस रेफरेंस  

बहुत समय के बीतने पर यहूदा की पत्नी जो शूआ की बेटी थी, वह मर गई; फिर यहूदा शोक के दिन बीतने पर अपने मित्र हीरा अदुल्‍लामवासी समेत अपनी भेड़–बकरियों का ऊन कतरनेवालों के पास तिम्नाथ को गया।


और तामार को यह समाचार मिला, “तेरा ससुर अपनी भेड़–बकरियों का ऊन कतराने के लिये तिम्नाथ को जा रहा है।”


फिर उससे मदमन्ना का पिता शाप और मकबेना और गिबा का पिता शबा उत्पन्न हुए; और कालेब की बेटी अकसा थी।


यहोवा का वचन जो यिर्मयाह के पास सूखा पड़ने के विषय में पहुँचा :


फिर वह बाला से पश्‍चिम की ओर मुड़कर सेईर पहाड़ तक पहुँची और यारीम पहाड़ (जो कसालोन भी कहलाता है) उसके उत्तरी ओर से होकर बेतशेमेश को उतर गयी, और वहाँ से तिम्ना पर निकली;


यिज्रेल, योकदाम, जानोह,


फिर हलहूल, बेतसूर, गदोर,


एलोन, तिम्ना, एक्रोन,