ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




यहोशू 15:51 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

गोशेन, होलोन, और गीलो; ये ग्यारह नगर हैं, और इनके गाँव भी हैं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

गोशेन, होलोन और गीलो सब मिलाकर ग्यारह नगर और उनके खेत थे।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

गोशेन, होलोन, और गीलो; ये ग्यारह नगर हैं, और इनके गांव भी हैं॥

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

गोशन, होलोन और गिलोह। गांवों सहित समस्‍त नगरों की संख्‍या ग्‍यारह थी।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

गोशेन, होलोन तथा गिलोह; गांवों सहित ग्यारह नगर.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

गोशेन, होलोन और गीलो; ये ग्यारह नगर हैं, और इनके गाँव भी हैं।

अध्याय देखें



यहोशू 15:51
6 क्रॉस रेफरेंस  

फिर जब अबशालोम का यज्ञ हुआ, तब उसने गीलोवासी अहीतोपेल को, जो दाऊद का मंत्री था, बुलवा भेजा कि वह अपने नगर गीलो से आए। इस प्रकार राजद्रोह की गोष्‍ठी ने बल पकड़ा, क्योंकि अबशालोम के पक्ष के लोग बराबर बढ़ते गए।


और यहोशू ने कादेशबर्ने से ले अज्जा तक, और गिबोन तक के सारे गोशेन देश के लोगों को मारा।


तब यहोशू ने उस सारे देश को, अर्थात् पहाड़ी देश, और सारे दक्खिनी देश, और कुल गोशेन देश, और नीचे के देश, अराबा, और इस्राएल के पहाड़ी देश, और उसके नीचेवाले देश को,


अनाब, एशतमो, आनीम,


फिर अराब, दूमा, एशान,