ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




यहोशू 15:20 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

यहूदियों के गोत्र का भाग तो उनके कुलों के अनुसार यही ठहरा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

यहूदा के परिवार समूह ने उस भूमि को पाया जिसे परमेश्वर ने उन्हें देने का वचन दिया था। हर एक परिवार समूह ने भूमि का भाग पाया।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

यहूदियों के गोत्र का भाग तो उनके कुलों के अनुसार यही ठहरा॥

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

यहूदा कुल के लोगों को उनके परिवारों की संख्‍या के अनुसार पैतृक-अधिकार में ये नगर प्राप्‍त हुए।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

यहूदाह गोत्र के कुलों का उनके परिवारों के अनुसार जो बंटवारा किया वे ये हैं:

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

यहूदियों के गोत्र का भाग तो उनके कुलों के अनुसार यही ठहरा।

अध्याय देखें



यहोशू 15:20
4 क्रॉस रेफरेंस  

और यहूदा पर यह आशीर्वाद हुआ जो मूसा ने कहा, “हे यहोवा, तू यहूदा की सुन, और उसे उसके लोगों के पास पहुँचा। वह अपने लिये आप अपने हाथों से लड़ा, और तू ही उसके द्रोहियों के विरुद्ध उसका सहायक हो।”


वह बोली, “मुझे आशीर्वाद दे; तू ने मुझे दक्खिन देश में की कुछ भूमि तो दी है, मुझे जल के सोते भी दे।” तब उसने ऊपर के सोते, नीचे के सोते, दोनों उसे दिए।


यहूदियों के गोत्र के किनारेवाले नगर दक्खिन देश में एदोम की सीमा की ओर ये हैं, अर्थात् कबसेल, एदेर यागूर,