ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




यहोशू 13:24 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

फिर मूसा ने गाद के गोत्रियों को भी कुलों के अनुसार उनका निज भाग करके बाँट दिया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

यह वह भूमि है जिसे मूसा ने गाद के परिवार समूह को दी। मूसा ने यह भूमि प्रत्येक परिवार समूहों को दिया।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

फिर मूसा ने गाद के गोत्रियों को भी कुलों के अनुसार उनका निज भाग करके बांट दिया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

मूसा ने गाद कुल के परिवारों को उनकी संख्‍या के अनुसार पैतृक-अधिकार के लिए भूमि प्रदान की थी।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

मोशेह ने गाद के गोत्र को उनके परिवारों के अनुसार हिस्सा दिया;

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

फिर मूसा ने गाद के गोत्रियों को भी कुलों के अनुसार उनका निज भाग करके बाँट दिया।

अध्याय देखें



यहोशू 13:24
6 क्रॉस रेफरेंस  

और लिआ: की दासी जिल्पा के पुत्र ये थे : अर्थात् गाद, और आशेर। याक़ूब के ये ही पुत्र हुए, जो उससे पद्दनराम में उत्पन्न हुए।


ये लोग बाशान में, गिलाद और उसके गाँवों में, और शारोन की सब चराइयों में उसकी दूसरी ओर तक रहते थे।


जबूलून की सीमा से लगा हुआ पूर्व से पश्‍चिम तक गाद का एक भाग।


और रूबेनियों की सीमा यरदन का किनारा ठहरी। रूबेनियों का भाग उनके कुलों के अनुसार नगरों और गाँवों समेत यही ठहरा।


तब यह ठहरा, अर्थात् याजेर आदि गिलाद के सारे नगर, और रब्बा के सामने के अरोएर तक अम्मोनियों का आधा देश,