हालाक नामक पहाड़ से ले, जो सेईर की चढ़ाई पर है, बालगाद तक, जो लबानोन के मैदान में हेर्मोन पर्वत के नीचे है, जितने देश हैं उन सब को जीत लिया और उन देशों के सारे राजाओं को पकड़कर मार डाला।
यहोशू 11:18 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) उन सब राजाओं से युद्ध करते करते यहोशू को बहुत दिन लग गए। पवित्र बाइबल यहोशू उन राजाओं से कई वर्ष लड़ा। Hindi Holy Bible उन सब राजाओं से युद्ध करते करते यहोशू को बहुत दिन लग गए। सरल हिन्दी बाइबल इन राजाओं के साथ यहोशू का युद्ध लंबे समय तक चलता रहा. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 उन सब राजाओं से युद्ध करते-करते यहोशू को बहुत दिन लग गए। |
हालाक नामक पहाड़ से ले, जो सेईर की चढ़ाई पर है, बालगाद तक, जो लबानोन के मैदान में हेर्मोन पर्वत के नीचे है, जितने देश हैं उन सब को जीत लिया और उन देशों के सारे राजाओं को पकड़कर मार डाला।
गिबोन के निवासी हिब्बियों को छोड़ और किसी नगर के लोगों ने इस्राएलियों से मेल न किया; और सब नगरों को उन्होंने लड़ लड़कर जीत लिया।
जैसा यहोवा ने मूसा से कहा था, वैसा ही यहोशू ने वह सारा देश ले लिया; और उसे इस्राएल के गोत्रों और कुलों के अनुसार बाँट करके उन्हें दे दिया। और देश को लड़ाई से शान्ति मिली।