यहेजकेल 7:25 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) सत्यानाश होने पर है, तब ढूँढ़ने पर भी उन्हें शान्ति न मिलेगी। पवित्र बाइबल “तुम लोग भय से काँप उठोगे। तुम लोग शान्ति चाहोगे, किन्तु शान्ति नहीं मिलेगी। Hindi Holy Bible सत्यानाश होने पर है तब ढूंढ़ने पर भी उन्हें शान्ति न मिलेगी। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) दु:ख-पीड़ा पड़ने पर वे शान्ति की तलाश करेंगे, किन्तु उनको शान्ति नहीं मिलेगी। सरल हिन्दी बाइबल जब आतंक आयेगा, तब वे बेकार में शांति की खोज करेंगे. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 सत्यानाश होने पर है तब ढूँढ़ने पर भी उन्हें शान्ति न मिलेगी। |
क्योंकि, हाँ, क्योंकि उन्होंने ‘शान्ति है’, ऐसा कहकर मेरी प्रजा को बहकाया है जब कि शान्ति नहीं है; और इसलिये कि जब कोई दीवार बनाता है तब वे उसकी कच्ची लेसाई करते हैं।
अर्थात् इस्राएल के वे भविष्यद्वक्ता जो यरूशलेम के विषय में भविष्यद्वाणी करते और उनकी शान्ति का दर्शन बताते थे, परन्तु प्रभु यहोवा की यह वाणी है, कि शान्ति है ही नहीं।
क्योंकि सारोत की रहनेवाली तो कुशल की बाट जोहते–जोहते तड़प गई है, क्योंकि यहोवा की ओर से यरूशलेम के फाटक तक विपत्ति आ पहुँची है।