और चोखे सोने की कैंचियाँ, कटोरे, धूपदान और करछे बनवाए फिर भवन के द्वार और परमपवित्र स्थान के भीतरी दरवाजे और भवन अर्थात् मन्दिर के दरवाजे सोने के बने।
यहेजकेल 41:23 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) मन्दिर और पवित्रस्थान के द्वारों के दो दो किवाड़ थे। पवित्र बाइबल बीच का कमरा (पवित्र स्थान) और सर्वाधिक पवित्र स्थान दो दरवाजों वाले थे। Hindi Holy Bible और मन्दिर और पवित्रस्थान के द्वारों के दो दो किवाड़ थे। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) पवित्र स्थान और मध्यभाग में दुहरे किवाड़ थे। सरल हिन्दी बाइबल मुख्य सभागृह और परम पवित्र स्थान दोनों के दोहरे किवाड़ वाले दरवाजे थे. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 मन्दिर और पवित्रस्थान के द्वारों के दो-दो किवाड़ थे। |
और चोखे सोने की कैंचियाँ, कटोरे, धूपदान और करछे बनवाए फिर भवन के द्वार और परमपवित्र स्थान के भीतरी दरवाजे और भवन अर्थात् मन्दिर के दरवाजे सोने के बने।
फिर वह मुझे मन्दिर के पास ले गया, और उसके दोनों ओर के खम्भों को मापकर छ: छ: हाथ चौड़े पाया, यह तो तम्बू की चौड़ाई थी।
तब उसने भीतर के भवन की लम्बाई और चौड़ाई मन्दिर के सामने मापकर बीस बीस हाथ की पाई; और उसने मुझ से कहा, “यह तो परमपवित्र स्थान है।”
फिर वह मुझे भवन के द्वार पर लौटा ले गया; और भवन की डेवढ़ी के नीचे से एक सोता निकलकर पूर्व की ओर बह रहा था। भवन का द्वार तो पूर्वमुखी था, और सोता भवन की दाहिनी ओर और वेदी की दक्षिणी ओर नीचे से निकलता था।