“हे मनुष्य के सन्तान, इस्राएल के जो भविष्यद्वक्ता अपने ही मन से भविष्यवाणी करते हैं, उनके विरुद्ध भविष्यवाणी करके तू कह, ‘यहोवा का वचन सुनो!’
यहेजकेल 34:9 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) इस कारण हे चरवाहो, यहोवा का वचन सुनो, पवित्र बाइबल अत: तुम गड़ेरियों, यहोवा के सन्देश को सुनो! Hindi Holy Bible इस कारण हे चरवाहो, यहोवा का वचन सुनो, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) इसलिए ओ इस्राएल देश के चरवाहो! मुझ-प्रभु का यह वचन सुनो : सरल हिन्दी बाइबल इसलिये हे चरवाहों, तुम याहवेह की बात सुनो: इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 इस कारण हे चरवाहों, यहोवा का वचन सुनो, |
“हे मनुष्य के सन्तान, इस्राएल के जो भविष्यद्वक्ता अपने ही मन से भविष्यवाणी करते हैं, उनके विरुद्ध भविष्यवाणी करके तू कह, ‘यहोवा का वचन सुनो!’
परमेश्वर यहोवा यों कहता है : देखो, मैं चरवाहों के विरुद्ध हूँ; और मैं उनसे अपनी भेड़–बकरियों का लेखा लूँगा, और उनको फिर उन्हें चराने न दूँगा; वे फिर अपना अपना पेट भरने न पाएँगे। मैं अपनी भेड़–बकरियाँ उनके मुँह से छुड़ाऊँगा कि आगे को वे उनका आहार न हों।
परमेश्वर यहोवा की यह वाणी है, मेरे जीवन की सौगन्ध, मेरी भेड़–बकरियाँ जो लुट गईं, और मेरी भेड़–बकरियाँ जो चरवाहे के न होने के कारण सब वनपशुओं का आहार हो गईं; और इसलिये कि मेरे चरवाहों ने मेरी भेड़–बकरियों की सुधि नहीं ली, और मेरी भेड़–बकरियों का पेट नहीं, अपना ही अपना पेट भरा;