मुझ यहोवा ही ने यह कहा है; और वह हो जाएगा; मैं ऐसा ही करूँगा, मैं तुझे न छोड़ूँगा, न तुझ पर तरस खाऊँगा, न पछताऊँगा; तेरे चालचलन और कामों ही के अनुसार तेरा न्याय किया जाएगा, प्रभु यहोवा की यही वाणी है।”
यहेजकेल 24:15 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यहोवा का यह भी वचन मेरे पास पहुँचा: पवित्र बाइबल तब यहोवा का वचन मुझे मिला। उसने कहा, Hindi Holy Bible यहोवा का यह भी वचन मेरे पास पहुंचा, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) प्रभु का यह सन्देश भी मुझे मिला। प्रभु ने मुझ से कहा, सरल हिन्दी बाइबल याहवेह का वचन मेरे पास आया: इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यहोवा का यह भी वचन मेरे पास पहुँचा: |
मुझ यहोवा ही ने यह कहा है; और वह हो जाएगा; मैं ऐसा ही करूँगा, मैं तुझे न छोड़ूँगा, न तुझ पर तरस खाऊँगा, न पछताऊँगा; तेरे चालचलन और कामों ही के अनुसार तेरा न्याय किया जाएगा, प्रभु यहोवा की यही वाणी है।”
“हे मनुष्य के सन्तान, देख, मैं तेरी आँखों की प्रिय को मारकर तेरे पास से ले लेने पर हूँ; परन्तु न तू रोना–पीटना और न आँसू बहाना।