जो तलवार से बच गए, उन्हें वह बेबीलोन को ले गया, और फारस के राज्य के प्रबल होने तक वे उसके और उसके बेटों–पोतों के अधीन रहे।
यहेजकेल 19:13 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) अब वह जंगल में, वरन् निर्जल देश में लगाई गई है। पवित्र बाइबल “‘किन्तु वह अंगूर की बेल अब मरूभूमि में बोयी गई है। यह बहुत सूखी और प्यासी धरती है। Hindi Holy Bible अब वह जंगल में, वरन निर्जल देश में लगाई गई है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ओ इस्राएली कौम! अब तेरी अंगूर-बेल एक निर्जन, निर्जल स्थल में लगाई गई। सरल हिन्दी बाइबल अब उसे निर्जन प्रदेश में लगाया गया है, एक सूखी और प्यासी भूमि पर. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 अब वह जंगल में, वरन् निर्जल देश में लगाई गई है। |
जो तलवार से बच गए, उन्हें वह बेबीलोन को ले गया, और फारस के राज्य के प्रबल होने तक वे उसके और उसके बेटों–पोतों के अधीन रहे।
हे परमेश्वर, तू मेरा परमेश्वर है, मैं तुझे यत्न से ढूँढ़ूँगा; सूखी और निर्जल ऊसर भूमि पर, मेरा मन तेरा प्यासा है, मेरा शरीर तेरा अति अभिलाषी है।
परमेश्वर अनाथों का घर बसाता है; और बन्दियों को छुड़ाकर सम्पन्न करता है; परन्तु हठीलों को सूखी भूमि पर रहना पड़ता है।
“तेरी माता जिस से तू उत्पन्न हुआ, वह तट पर लगी हुई दाखलता के समान थी, और गहिरे जल के कारण फलों और शाखाओं से भरी हुई थी।
और मैं तुम्हें देश देश के लोगों के जंगल में ले जाकर, वहाँ आमने–सामने तुम से मुक़द्दमा लड़ूँगा।
नहीं तो मैं उसके वस्त्र उतारकर उसको जन्म के दिन के समान नंगी कर दूँगा, और उसको मरुस्थल के समान और मरुभूमि सरीखी बनाऊँगा, और उसे प्यास से मार डालूँगा।
और यहोवा ने कोप, और जलजलाहट, और बड़ा ही क्रोध करके उन्हें उनके देश में से उखाड़कर दूसरे देश में फेंक दिया, जैसा कि आज प्रगट है।’