तब एक सवार उससे मिलने को गया, और उससे कहा, “राजा पूछता है, ‘क्या कुशल है?’ ” येहू ने कहा, “कुशल से तेरा क्या काम? हटकर मेरे पीछे चल।” तब पहरुए ने कहा, “वह दूत उनके पास पहुँचा तो था, परन्तु लौटकर नहीं आया।”
यशायाह 48:22 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) “दुष्टों के लिये कुछ शान्ति नहीं,” यहोवा का यही वचन है। पवित्र बाइबल किन्तु परमेश्वर कहता है, “दुष्टों को शांति नहीं है!” Hindi Holy Bible दुष्टों के लिये कुछ शान्ति नहीं, यहोवा का यही वचन है॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) प्रभु कहता है, ‘दुर्जनों को कहीं शान्ति नहीं मिलती।’ सरल हिन्दी बाइबल “दुष्टों को कोई शांति नहीं मिलेगी,” यह याहवेह का वचन है. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 “दुष्टों के लिये कुछ शान्ति नहीं,” यहोवा का यही वचन है। |
तब एक सवार उससे मिलने को गया, और उससे कहा, “राजा पूछता है, ‘क्या कुशल है?’ ” येहू ने कहा, “कुशल से तेरा क्या काम? हटकर मेरे पीछे चल।” तब पहरुए ने कहा, “वह दूत उनके पास पहुँचा तो था, परन्तु लौटकर नहीं आया।”
तब उसने दूसरा सवार भेजा, और उस ने उनके पास पहुँचकर कहा, “राजा पूछता है, ‘क्या कुशल है?’ ” येहू ने कहा, “कुशल से तेरा क्या काम? हटकर मेरे पीछे चल।”
हे द्वीपो, मेरी ओर कान लगाकर सुनो; हे दूर दूर के राज्यों के लोगो, ध्यान लगाकर मेरी सुनो। यहोवा ने मुझे गर्भ ही में से बुलाया, जब मैं माता के पेट में था, तब ही उसने मेरा नाम बताया।
परन्तु दुष्ट तो लहराते हुए समुद्र के समान है जो स्थिर नहीं रह सकता; और उसका जल मैल और कीच उछालता है।
“तब वे निकलकर उन लोगों के शवों पर जिन्होंने मुझ से बलवा किया दृष्टि डालेंगे; क्योंकि उनमें पड़े हुए कीड़े कभी न मरेंगे, उनकी आग कभी न बुझेगी, और सारे मनुष्यों को उन से अत्यन्त घृणा होगी।”
और कहा, “क्या ही भला होता कि तू, हाँ, तू ही, इसी दिन में कुशल की बातें जानता, परन्तु अब वे तेरी आँखों से छिप गई हैं।