पृथ्वी के सब दूर–दूर देशों के लोग उसको स्मरण करेंगे और उसकी ओर फिरेंगे; और जाति जाति के सब कुल तेरे सामने दण्डवत् करेंगे।
यशायाह 42:12 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) वे यहोवा की महिमा प्रगट करें और द्वीपों में उसका गुणानुवाद करें। पवित्र बाइबल यहोवा को महिमा दो। दूर देशों के लोगों उसका यशगान करो! Hindi Holy Bible वे यहोवा की महिमा प्रगट करें और द्वीपों में उसका गुणानुवाद करें। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) वे प्रभु की महिमा करें, वे भूमध्यसागर के तटवर्ती द्वीपों में उसका गुणगान करें। सरल हिन्दी बाइबल वे याहवेह की महिमा को प्रकट करें तथा द्वीपों में उसका गुणगान करें. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 वे यहोवा की महिमा प्रगट करें और द्वीपों में उसका गुणानुवाद करें। |
पृथ्वी के सब दूर–दूर देशों के लोग उसको स्मरण करेंगे और उसकी ओर फिरेंगे; और जाति जाति के सब कुल तेरे सामने दण्डवत् करेंगे।
उस दिन तुम कहोगे, “यहोवा की स्तुति करो, उससे प्रार्थना करो; सब जातियों में उसके बड़े कामों का प्रचार करो, और कहो कि उसका नाम महान् है।
वह न थकेगा और न हियाव छोड़ेगा जब तक वह न्याय को पृथ्वी पर स्थिर न करे; और द्वीपों के लोग उसकी व्यवस्था की बाट जोहेंगे।
तो तुम अपनी गिलटियों और अपने देश के नष्ट करनेवाले चूहों की भी मूरतें बनाकर इस्राएल के देवता की महिमा मानो; सम्भव है वह अपना हाथ तुम पर से और तुम्हारे देवताओं और देश पर से उठा ले।