मेलबलि और अन्नबलि से तू प्रसन्न नहीं होता तू ने मेरे कान खोदकर खोले हैं। होमबलि और पापबलि तू ने नहीं चाहा।
यशायाह 40:16 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) लबानोन भी ईंधन के लिये थोड़ा होगा और उसमें के जीव–जन्तु होमबलि के लिये बस न होंगे। पवित्र बाइबल लबानोन के सारे वृक्ष भी काफी नहीं है कि उन्हें यहोवा के लिये जलाया जाये। लबानोन के सारे पशु काफी नहीं हैं कि उनको उसकी एक बलि के लिये मारा जाये। Hindi Holy Bible लबानोन भी ईधन के लिये थोड़ा होगा और उस में के जीव-जन्तु होमबलि के लिये बस न होंगे। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) लबानोन का विशाल वन भी उसके ईंधन के लिए अपर्याप्त है, वन के समस्त पशु भी उसकी अग्नि-बलि के लिए पर्याप्त नहीं हैं। सरल हिन्दी बाइबल न तो लबानोन ईंधन के लिए पर्याप्त है, और न ही होमबलि के लिए पशु है. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 लबानोन भी ईंधन के लिये थोड़ा होगा और उसमें के जीव-जन्तु होमबलि के लिये बस न होंगे। |
मेलबलि और अन्नबलि से तू प्रसन्न नहीं होता तू ने मेरे कान खोदकर खोले हैं। होमबलि और पापबलि तू ने नहीं चाहा।