जब मनुष्यों में नीचपन का आदर होता है, तब दुष्ट लोग चारों ओर अकड़ते फिरते हैं। संकट के समय सहायता के लिये प्रार्थना
यशायाह 32:5 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) मूढ़ फिर उदार न कहलाएगा और न कंजूस दानी कहा जाएगा। पवित्र बाइबल मूर्ख लोग महान व्यक्ति नहीं कहलायेंगे। लोग षड़यन्त्र करने वालों को सम्मान योग्य नहीं कहेंगे। Hindi Holy Bible मूढ़ फिर उदार न कहलाएगा और न कंजूस दानी कहा जाएगा। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) उनके राज्य में मूर्ख कुलीन नहीं कहलाएगा, और न धूर्त्त का सम्मान किया जाएगा। सरल हिन्दी बाइबल मूर्ख फिर उदार न कहलायेगा न कंजूस दानी कहलायेगा. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 मूर्ख फिर उदार न कहलाएगा और न कंजूस दानी कहा जाएगा। |
जब मनुष्यों में नीचपन का आदर होता है, तब दुष्ट लोग चारों ओर अकड़ते फिरते हैं। संकट के समय सहायता के लिये प्रार्थना
वह जिसकी दृष्टि में निकम्मा मनुष्य तुच्छ है, और जो यहोवा के डरवैयों का आदर करता है, जो शपथ खाकर बदलता नहीं चाहे हानि उठानी पड़े;
छली की चालें बुरी होती हैं, वह दुष्ट युक्तियाँ निकालता है कि दरिद्र को भी झूठी बातों में लूटे जब कि वे ठीक और नम्रता से भी बोलते हों।
हाय उन पर जो बुरे को भला और भले को बुरा कहते, जो अँधियारे को उजियाला और उजियाले को अँधियारा ठहराते, और कड़वे को मीठा और मीठे को कड़वा करके मानते हैं!
तब तुम फिरकर धर्मी और दुष्ट का भेद, अर्थात् जो परमेश्वर की सेवा करता है, और जो उसकी सेवा नहीं करता, उन दोनों का भेद पहिचान सकोगे।
मेरा प्रभु उस दुष्ट नाबाल पर चित्त न लगाए; क्योंकि जैसा उसका नाम है वैसा ही वह आप है; उसका नाम तो नाबाल है, और सचमुच उस में मूढ़ता पाई जाती है; परन्तु मुझ तेरी दासी ने अपने प्रभु के जवानों को जिन्हें तू ने भेजा था न देखा था।