ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




यशायाह 28:24 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

क्या हल जोतनेवाला बीज बोने के लिये लगातार जोतता रहता है? क्या वह सदा धरती को चीरता और हेंगा फेरता रहता है?

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

क्या कोई किसान अपने खेत को हर समय जोतता रहता है नहीं! क्या वह माटी को हर समय संवारता रहता है नहीं!

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

क्या हल जोतने वाला बीज बोने के लिये लगातार जोतता रहता है? क्या वह सदा धरती को चीरता और हेंगाता रहता है?

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

जो किसान बीज बोने के लिए हल चलाता है, क्‍या वह निरन्‍तर हल चलाता ही रहता है? क्‍या वह खेत को हल से लगातार चीरता और हेंगा फेरता रहता है?

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

क्या बीज बोने वाले के लिए एक किसान भूमि को जोतता रहता है? क्या वह भूमि को निरंतर पलटता और सींचता रहता है?

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

क्या हल जोतनेवाला बीज बोने के लिये लगातार जोतता रहता है? क्या वह सदा धरती को चीरता और हेंगा फेरता रहता है?

अध्याय देखें



यशायाह 28:24
5 क्रॉस रेफरेंस  

जन्म का समय, और मरन का भी समय; बोने का समय; और बोए हुए को उखाड़ने का भी समय है;


कान लगाकर मेरी सुनो, ध्यान धरकर मेरा वचन सुनो।


क्या वह उसको चौरस करके सौंफ को नहीं छितराता, जीरे को नहीं बखेरता और गेहूँ को पाँति पाँति करके और जौ को उसके निज स्थान पर, और कठिये गेहूँ को खेत की छोर पर नहीं बोता?


क्योंकि यहूदा और यरूशलेम के लोगों से यहोवा ने यों कहा है : “अपनी पड़ती भूमि को जोतो, और कटीले झाड़ों में बीज मत बोओ।