ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




यशायाह 19:10 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

मिस्र के रईस निराश और उसके सब मजदूर उदास हो जाएँगे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

पानीइकट्ठा करने के लिये बाँध बनाने वाले लोगों के पास काम नहीं रह जायेगा। सो वे बहुत दु:खी होंगे।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

मिस्र के रईस तो निराश और उसके सब मजदूर उदास हो जाएंगे॥

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

समाज के स्‍तम्‍भ ध्‍वस्‍त हो जाएंगे; मजदूरी पर काम करनेवाले अत्‍यन्‍त दु:खित होंगे।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

मिस्र के अमीर लोग निराश होंगे, और भाड़े के मज़दूर उदास हो जाएंगे.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

मिस्र के रईस तो निराश और उसके सब मजदूर उदास हो जाएँगे।

अध्याय देखें



यशायाह 19:10
5 क्रॉस रेफरेंस  

सबेरे जब यूसुफ उनके पास अन्दर गया, तब उन पर उसने जो दृष्‍टि की तो क्या देखता है कि वे उदास हैं।


यदि नीवें ढा दी जाएँ तो धर्मी क्या कर सकता है?”


फिर यहोवा ने मूसा से कहा, “हारून से कह कि अपनी लाठी लेकर मिस्र देश में जितना जल है, अर्थात् उसकी नदियाँ, नहरें, झीलें, और पोखरे, सब के ऊपर अपना हाथ बढ़ा कि उनका जल लहू बन जाए; और सारे मिस्र देश में काठ और पत्थर दोनों भाँति के जलपात्रों में लहू ही लहू हो जाएगा।”


फिर यहोवा ने मूसा को आज्ञा दी, “हारून से कह दे कि नदियों, नहरों, और झीलों के ऊपर लाठी के साथ अपना हाथ बढ़ाकर मेंढकों को मिस्र देश पर चढ़ा ले आए।”


देखो, जिस देश के अधिकारी होने को तुम जा रहे हो वह मिस्र देश के समान नहीं है, जहाँ से निकलकर आए हो, जहाँ तुम बीज बोते थे और हरे साग के खेत की रीति के अनुसार अपने पाँव से नालियाँ बनाकर सींचते थे;