ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




यशायाह 16:13 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

यही वह बात है जो यहोवा ने इससे पहले मोआब के विषय में कही थी।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

यहोवा ने मोआब के बारे में पहले अनेक बार ये बातें कही थीं

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

यही वह बात है जो यहोवा ने इस से पहिले मोआब के विषय में कही थी।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

प्राचीनकाल में प्रभु ने मोआब के सम्‍बन्‍ध में यही कहा था।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

यह मोआब के लिये पहले कहा हुआ याहवेह का वचन है.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

यही वह बात है जो यहोवा ने इससे पहले मोआब के विषय में कही थी।

अध्याय देखें



यशायाह 16:13
3 क्रॉस रेफरेंस  

और जब मोआब ऊँचे स्थान पर मुँह दिखाते दिखाते थक जाए, और प्रार्थना करने को अपने पवित्रस्थान में आए, तो उसे कुछ लाभ न होगा।


परन्तु अब यहोवा ने यों कहा है, “मजदूरों के वर्षों के समान तीन वर्ष के भीतर मोआब का वैभव और उसकी भीड़–भाड़ सब तुच्छ ठहरेगी; और थोड़े जो बचेंगे उनका कोई बल न होगा।”


मत डरो और न भयभीत हो; क्या मैं ने प्राचीनकाल ही से ये बातें तुम्हें नहीं सुनाईं और तुम पर प्रगट नहीं कीं? तुम मेरे साक्षी हो। क्या मुझे छोड़ कोई और परमेश्‍वर है? नहीं, मुझे छोड़ कोई चट्टान नहीं; मैं किसी और को नहीं जानता।”