ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




मरकुस 14:66 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

जब पतरस नीचे आँगन में था, तो महायाजक की दासियों में से एक वहाँ आई,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

पतरस अभी नीचे आँगन ही में बैठा था कि महायाजक की एक दासी आई।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

जब पतरस नीचे आंगन में था, तो महायाजक की लौंडियों में से एक वहां आई।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

पतरस उस समय नीचे आंगन में था। प्रधान महापुरोहित की एक सेविका वहाँ आई।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

जब पतरस नीचे आँगन में था तो महायाजक की दासियों में से एक वहाँ आई,

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

जब पेतरॉस नीचे आंगन में थे. महापुरोहित की एक सेविका वहां आई.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

जब पतरस नीचे आँगन में था, तो महायाजक की दासियों में से एक वहाँ आई।

अध्याय देखें



मरकुस 14:66
8 क्रॉस रेफरेंस  

हुसेब नंगी करके बँधुआई में ले ली जाएगी, और उसकी दासियाँ छाती पीटती हुई पिण्डुकों के समान विलाप करेंगी।


तब प्रधान याजक और प्रजा के पुरनिए काइफा नामक महायाजक के आँगन में इकट्ठा हुए,


पतरस दूर ही दूर उसके पीछे–पीछे महायाजक के आँगन तक गया, और भीतर जाकर अन्त देखने को प्यादों के साथ बैठ गया।


पतरस दूर ही दूर उसके पीछे–पीछे महायाजक के आँगन के भीतर तक गया, और प्यादों के साथ बैठ कर आग तापने लगा।