ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




मत्ती 26:20 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

जब साँझ हुई तो वह बारहों के साथ भोजन करने के लिये बैठा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

दिन ढले यीशु अपने बारह शिष्यों के साथ पटरे पर झुका बैठा था।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

जब सांझ हुई, तो वह बारहों के साथ भोजन करने के लिये बैठा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

सन्‍ध्‍या हो जाने पर येशु बारहों शिष्‍यों के साथ भोजन करने बैठे।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

संध्या होने पर वह बारहों के साथ भोजन करने बैठा।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

संध्या समय येशु अपने बारह शिष्यों के साथ बैठे हुए थे.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

जब साँझ हुई, तो वह बारह चेलों के साथ भोजन करने के लिये बैठा।

अध्याय देखें



मत्ती 26:20
6 क्रॉस रेफरेंस  

और उसके खाने की यह विधि है : कमर बाँधे, पाँव में जूती पहिने, और हाथ में लाठी लिए हुए उसे फुर्ती से खाना; वह तो यहोवा का पर्व होगा।


जब राजा अपनी मेज के पास बैठा था मेरी जटामासी की सुगन्ध फैल रही थी।


अत: चेलों ने यीशु की आज्ञा मानी और फसह तैयार किया।


ये बातें कहकर यीशु आत्मा में व्याकुल हुआ और यह गवाही दी, “मैं तुम से सच सच कहता हूँ कि तुम में से एक मुझे पकड़वाएगा।”