ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




मत्ती 24:16 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

तब जो यहूदिया में हों वे पहाड़ों पर भाग जाएँ।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

“तब जो लोग यहूदिया में हों उन्हें पहाड़ों पर भाग जाना चाहिये।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

तब जो यहूदिया में हों वे पहाड़ों पर भाग जाएं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

तो, जो लोग यहूदा प्रदेश में हों वे पहाड़ों पर भाग जाएँ;

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

तो जो यहूदिया में हों, वे पहाड़ों पर भाग जाएँ,

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

तो वे, जो यहूदिया प्रदेश में हों पर्वतों पर भागकर जाएं,

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

तब जो यहूदिया में हों वे पहाड़ों पर भाग जाएँ।

अध्याय देखें



मत्ती 24:16
11 क्रॉस रेफरेंस  

चतुर मनुष्य विपत्ति को आते देखकर छिप जाता है; परन्तु भोले लोग आगे बढ़कर दण्ड भोगते हैं।


इस बात का मैं यह चिह्न देता हूँ, यहोवा की यह वाणी है, कि मैं तुम्हें इसी स्थान में दण्ड दूँगा, जिस से तुम जान लोगे कि तुम्हारी हानि करने में मेरे वचन निश्‍चय पूरे होंगे।


हे बिन्यामीनियो, यरूशलेम में से अपना अपना सामान लेकर भागो! तकोआ में नरसिंगा फूँको, और बेथक्‍केरेम पर झण्डा ऊँचा करो; क्योंकि उत्तर की दिशा से आनेवाली विपत्ति बड़ी और विनाश लानेवाली है।


हेरोदेस राजा के दिनों में जब यहूदिया के बैतलहम में यीशु का जन्म हुआ, तो पूर्व से कई ज्योतिषी यरूशलेम में आकर पूछने लगे,


“इसलिये जब तुम उस उजाड़नेवाली घृणित वस्तु को जिसकी चर्चा दानिय्येल भविष्यद्वक्‍ता के द्वारा हुई थी, पवित्रस्थान में खड़ी हुई देखो (जो पढ़े, वह समझे),


जो छत पर हो, वह अपने घर में से सामान लेने को न उतरे;


विश्‍वास ही से नूह ने उन बातों के विषय में जो उस समय दिखाई न पड़ती थीं, चेतावनी पाकर भक्‍ति के साथ अपने घराने के बचाव के लिये जहाज बनाया, और उसके द्वारा उसने संसार को दोषी ठहराया; और उस धर्म का वारिस हुआ जो विश्‍वास से होता है।