मत्ती 23:11 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) जो तुम में बड़ा हो, वह तुम्हारा सेवक बने। पवित्र बाइबल तुममें सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति वही होगा जो तुम्हारा सेवक बनेगा। Hindi Holy Bible जो तुम में बड़ा हो, वह तुम्हारा सेवक बने। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जो तुम में से सब से बड़ा है, वह तुम्हारा सेवक बने। नवीन हिंदी बाइबल परंतु तुममें जो बड़ा है, वही तुम्हारा सेवक होगा। सरल हिन्दी बाइबल अवश्य है कि तुममें जो बड़ा बनना चाहे वह तुम्हारा सेवक हो. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 जो तुम में बड़ा हो, वह तुम्हारा सेवक बने। |
तब उसने बैठकर बारहों को बुलाया और उनसे कहा, “यदि कोई बड़ा होना चाहे, तो सबसे छोटा और सब का सेवक बने।”
क्योंकि सबसे स्वतंत्र होने पर भी मैं ने अपने आप को सब का दास बना दिया है कि अधिक लोगों को खींच लाऊँ।
क्या वे ही मसीह के सेवक हैं–मैं पागल के समान कहता हूँ–मैं उनसे बढ़कर हूँ! अधिक परिश्रम करने में; बार बार कैद होने में; कोड़े खाने में; बार बार मृत्यु के जोखिमों में।
क्योंकि हम अपने को नहीं, परन्तु मसीह यीशु को प्रचार करते हैं कि वह प्रभु है; और अपने विषय में यह कहते हैं कि हम यीशु के कारण तुम्हारे सेवक हैं।
हे भाइयो, तुम स्वतंत्र होने के लिये बुलाए गए हो; परन्तु ऐसा न हो कि यह स्वतंत्रता शारीरिक कामों के लिये अवसर बने, वरन् प्रेम से एक दूसरे के दास बनो।