मत्ती 22:26 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) इसी प्रकार दूसरे और तीसरे ने भी किया, और सातों तक यही हुआ। पवित्र बाइबल जब तक कि सातों भाई मर नहीं गये दूसरे, तीसरे भाईयों के साथ भी वैसा ही हुआ Hindi Holy Bible इसी प्रकार दूसरे और तीसरे ने भी किया, और सातों तक यही हुआ। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) इसी प्रकार दूसरे और तीसरे भाई ने भी किया, और सातों भाइयों के साथ यही हुआ। नवीन हिंदी बाइबल इसी प्रकार दूसरे और तीसरे से लेकर सातवें तक यही होता रहा। सरल हिन्दी बाइबल ऐसा ही दूसरे, तीसरे भाई से लेकर सातवें भाई तक होता रहा. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 इसी प्रकार दूसरे और तीसरे ने भी किया, और सातों तक यही हुआ। |
अत: उन्होंने अपने चेलों को हेरोदियों के साथ उसके पास यह कहने को भेजा, “हे गुरु, हम जानते हैं कि तू सच्चा है, और परमेश्वर का मार्ग सच्चाई से सिखाता है, और किसी की परवाह नहीं करता, क्योंकि तू मनुष्यों का मुँह देखकर बातें नहीं करता।
अब हमारे यहाँ सात भाई थे; पहला विवाह करके मर गया, और सन्तान न होने के कारण अपनी पत्नी को अपने भाई के लिये छोड़ गया।