उसने कहा, “राजा अपने परमेश्वर यहोवा को स्मरण करे, कि खून का पलटा लेनेवाला और नाश करने न पाए, और मेरे बेटे का नाश न होने पाए।” उसने कहा, “यहोवा के जीवन की शपथ, तेरे बेटे का एक बाल भी भूमि पर गिरने न पाएगा।”
मत्ती 10:30 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तुम्हारे सिर के बाल भी सब गिने हुए हैं। पवित्र बाइबल अरे तुम्हारे तो सिर का एक एक बाल तक गिना हुआ है। Hindi Holy Bible तुम्हारे सिर के बाल भी सब गिने हुए हैं। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तुम्हारे तो सिर के बाल भी सब गिने हुए हैं। नवीन हिंदी बाइबल तुम्हारे सिर के सब बाल भी गिने हुए हैं। सरल हिन्दी बाइबल तुम्हारे सिर का तो एक-एक बाल गिना हुआ है. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तुम्हारे सिर के बाल भी सब गिने हुए हैं। (लूका 12:7) |
उसने कहा, “राजा अपने परमेश्वर यहोवा को स्मरण करे, कि खून का पलटा लेनेवाला और नाश करने न पाए, और मेरे बेटे का नाश न होने पाए।” उसने कहा, “यहोवा के जीवन की शपथ, तेरे बेटे का एक बाल भी भूमि पर गिरने न पाएगा।”
सुलैमान ने कहा, “यदि वह भलमनसी दिखाए तो उसका एक बाल भी भूमि पर गिरने न पाएगा, परन्तु यदि उसमें दुष्टता पाई जाए, तो वह मारा जाएगा।”
इसलिये तुम्हें समझाता हूँ कि कुछ खा लो, जिससे तुम्हारा बचाव हो; क्योंकि तुम में से किसी के सिर का एक बाल भी न गिरेगा।”
परन्तु लोगों ने शाऊल से कहा, “क्या योनातान मारा जाए, जिसने इस्राएलियों का ऐसा बड़ा छुटकारा किया है? ऐसा न होगा! यहोवा के जीवन की शपथ, उसके सिर का एक बाल भी भूमि पर गिरने न पाएगा; क्योंकि आज के दिन उसने परमेश्वर के साथ होकर काम किया है।” तब प्रजा के लोगों ने योनातान को बचा लिया, और वह मारा न गया।