अपने आनन्द के दिन में, और अपने नियत पर्वों में, और महीनों के आदि में, अपने होमबलियों और मेलबलियों के साथ उन तुरहियों को फूँकना; इससे तुम्हारे परमेश्वर को तुम्हारा स्मरण आएगा; मैं तुम्हारा परमेश्वर यहोवा हूँ।”
भजन संहिता 81:4 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) क्योंकि यह इस्राएल के लिये विधि, और याकूब के परमेश्वर का ठहराया हुआ नियम है। पवित्र बाइबल इस्राएल के लोगों के लिये ऐसा ही नियम है। यह आदेश परमेश्वर ने याकुब को दिये है। Hindi Holy Bible क्योंकि यह इस्त्राएल के लिये विधि, और याकूब के परमेश्वर का ठहराया हुआ नियम है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) यह इस्राएल के लिए संविधि है, याकूब के परमेश्वर का आदेश है। नवीन हिंदी बाइबल क्योंकि यह इस्राएल के लिए एक विधि, और याकूब के परमेश्वर का ठहराया हुआ नियम है। सरल हिन्दी बाइबल इस्राएल के लिए यह विधि है, यह याकोब के परमेश्वर का नियम है. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 क्योंकि यह इस्राएल के लिये विधि, और याकूब के परमेश्वर का ठहराया हुआ नियम है। |
अपने आनन्द के दिन में, और अपने नियत पर्वों में, और महीनों के आदि में, अपने होमबलियों और मेलबलियों के साथ उन तुरहियों को फूँकना; इससे तुम्हारे परमेश्वर को तुम्हारा स्मरण आएगा; मैं तुम्हारा परमेश्वर यहोवा हूँ।”
“फिर अपने महीनों के आरम्भ में प्रतिमाह यहोवा के लिये होमबलि चढ़ाना; अर्थात् दो बछड़े, एक मेढ़ा, और एक एक वर्ष के निर्दोष भेड़ के सात नर बच्चे;