भजन संहिता 72:13 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) वह कंगाल और दरिद्र पर तरस खाएगा, और दरिद्रों के प्राणों को बचाएगा। पवित्र बाइबल दीन, असहाय जन उसके सहारे हैं। यह राजा उनको जीवित रखता है। Hindi Holy Bible वह कंगाल और दरिद्र पर तरस खाएगा, और दरिद्रों के प्राणो को बचाएगा। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) वह दुर्बल और दरिद्र पर दया करता है, वह दरिद्रों के प्राण की रक्षा करता है। नवीन हिंदी बाइबल वह निर्बल और दरिद्र पर तरस खाएगा, और दरिद्रों के प्राण बचाएगा। सरल हिन्दी बाइबल वह दरिद्रों तथा दुर्बलों पर तरस खाएगा तथा वह दुःखी को मृत्यु से बचा लेगा. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 वह कंगाल और दरिद्र पर तरस खाएगा, और दरिद्रों के प्राणों को बचाएगा। |
मैं खोई हुई को ढूँढ़ूँगा, और निकाली हुई को लौटा लाऊँगा, और घायल के घाव बाँधूँगा, और बीमार को बलवान् करूँगा और जो मोटी और बलन्वत हैं उन्हें मैं नष्ट करूँगा; मैं उनकी चरवाही न्याय से करूँगा।
“देखो, तुम इन छोटों में से किसी को तुच्छ न जानना; क्योंकि मैं तुम से कहता हूँ कि स्वर्ग में उनके दूत मेरे स्वर्गीय पिता का मुँह सदा देखते हैं।