ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 69:22 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

उनका भोजन उनके लिये फन्दा हो जाए; और उनके सुख के समय जाल बन जाए।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

उनकी मेज खानों से भरी है वे इतना विशाल सहभागिता भोज कर रहे हैं। मैं आशा करता हूँ कि वे खाना उन्हें नष्ट करें।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

उनका भोजन उनके लिये फन्दा हो जाए; और उनके सुख के समय जाल बन जाए।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

उनके सम्‍मुख रखा हुआ भोजन फन्‍दा बन जाए, और उनकी सहभागिता-बलि एक जाल।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

उनका भोजन उनके लिए फंदा हो जाए; और उनके सुख का समय उनके लिए जाल बन जाए।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

उनके लिए सजाई गई मेज़ ही उनके लिए फंदा बन जाए; और जब वे शान्तिपूर्ण स्थिति में हैं, यही उनके लिए जाल सिद्ध हो जाए.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

उनका भोजन उनके लिये फंदा हो जाए; और उनके सुख के समय जाल बन जाए।

अध्याय देखें



भजन संहिता 69:22
7 क्रॉस रेफरेंस  

क्योंकि भोले लोगों का भटक जाना, उनके घात किए जाने का कारण होगा, और निश्‍चिन्त रहने के कारण मूढ़ लोग नष्‍ट होंगे,


यदि तुम इसे न सुनो, और मन लगाकर मेरे नाम का आदर न करो, तो सेनाओं का यहोवा यों कहता है कि मैं तुम को शाप दूँगा, और जो वस्तुएँ मेरी आशीष से तुम्हें मिली हैं, उन पर मेरा शाप पड़ेगा, वरन् तुम जो मन नहीं लगाते हो इस कारण मेरा शाप उन पर पड़ चुका है।


शापित हो तेरी टोकरी और तेरी कठौती।


जब लोग कहते होंगे, “कुशल है, और कुछ भय नहीं,” तो उन पर एकाएक विनाश आ पड़ेगा, जिस प्रकार गर्भवती पर पीड़ा; और वे किसी रीति से न बचेंगे।


और “ठेस लगने का पत्थर और ठोकर खाने की चट्टान हो गया है,” क्योंकि वे तो वचन को न मानकर ठोकर खाते हैं और इसी के लिये वे ठहराए भी गए थे।