ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 68:15 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

बाशान का पहाड़ परमेश्‍वर का पहाड़ है; बाशान का पहाड़ बहुत शिखरवाला पहाड़ है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

बाशान पर्वत, महान पर्वत है, जिसकी चोटियाँ बहुत सी हैं।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

बाशान का पहाड़ परमेश्वर का पहाड़ है; बाशान का पहाड़ बहुत शिखरवाला पहाड़ है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

ओ विशाल पर्वत, बाशान पर्वत, ओ शिखरोंवाले पर्वत, बाशान पर्वत!

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

बाशान का पर्वत परमेश्‍वर का पर्वत है; बाशान के पर्वत की अनेक चोटियाँ हैं।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

ओ देवताओं का पर्वत, बाशान पर्वत, ओ अनेक शिखरयुक्त पर्वत, बाशान पर्वत,

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

बाशान का पहाड़ परमेश्वर का पहाड़ है; बाशान का पहाड़ बहुत शिखरवाला पहाड़ है।

अध्याय देखें



भजन संहिता 68:15
7 क्रॉस रेफरेंस  

“मैं तो अपने ठहराए हुए राजा को अपने पवित्र पर्वत सिय्योन की राजगद्दी पर बैठा चुका हूँ।”


तू लाठी लिये हुए अपनी प्रजा की चरवाही कर, अर्थात् अपने निज भाग की भेड़–बकरियों की, जो कर्म्मेल के वन में अलग बैठती हैं; वे पूर्वकाल के समान बाशान और गिलाद में चरा करें।


समथर देश के सब नगर, और सारा गिलाद, और सल्का, और एद्रेई तक जो ओग के राज्य के नगर थे, सारा बाशान हमारे वश में आ गया।


तब वह अपने सब संगियों समेत सलमोन नामक पहाड़ पर चढ़ गया; और हाथ में कुल्हाड़ी ले पेड़ों में से एक डाली काटी, और उसे उठाकर अपने कन्धे पर रख ली। और अपने संगवालों से कहा, “जैसा तुम ने मुझे करते देखा वैसा ही तुम भी झटपट करो।”