भजन संहिता 50:9 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) मैं न तो तेरे घर से बैल न तेरे पशुशाला से बकरे लूँगा। पवित्र बाइबल मैं तेरे घर से कोई बैल नहीं लूँगा। मैं तेरे पशु गृहों से बकरें नहीं लूँगा। Hindi Holy Bible मैं न तो तेरे घर से बैल न तेरे पशुशालों से बकरे ले लूंगा। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) अब मैं तेर घर से बैल, और तेरी पशुशाला से बकरे स्वीकार नहीं करूंगा। नवीन हिंदी बाइबल मैं न तो तेरे घर से बछड़ा, और न तेरी पशुशालाओं से बकरे लूँगा। सरल हिन्दी बाइबल मुझे न तो तुम्हारे पशुशाले से बैल की आवश्यकता है और न ही तुम्हारे झुंड से किसी बकरे की, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 मैं न तो तेरे घर से बैल न तेरे पशुशाला से बकरे लूँगा। |
न किसी वस्तु की आवश्यकता के कारण मनुष्यों के हाथों की सेवा लेता है, क्योंकि वह स्वयं ही सब को जीवन और श्वास और सब कुछ देता है।