मैं ने राजा से कहा, “राजा सदा जीवित रहे! जब वह नगर जिसमें मेरे पुरखाओं की कबरें हैं, उजाड़ पड़ा है और उसके फाटक जले हुए हैं, तो मेरा मुँह क्यों न उतरे?”
भजन संहिता 38:7 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) क्योंकि मेरी कमर में जलन है, और मेरे शरीर में आरोग्यता नहीं। पवित्र बाइबल मुझको ज्वर चढ़ा है, और समूचे शरीर में वेदना भर गई है। Hindi Holy Bible क्योंकि मेरी कमर में जलन है, और मेरे शरीर में आरोग्यता नहीं। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) मेरी कमर में बड़ी जलन हो रही है। मेरे शरीर में स्वास्थ्य नहीं रहा। नवीन हिंदी बाइबल क्योंकि मेरी कमर में जलन ही जलन है, और मेरे शरीर में कुछ भी आरोग्यता नहीं है। सरल हिन्दी बाइबल मेरी कमर में जलती-चुभती-सी पीड़ा हो रही है; मेरी देह अत्यंत रुग्ण हो गई है. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 क्योंकि मेरी कमर में जलन है, और मेरे शरीर में आरोग्यता नहीं। |
मैं ने राजा से कहा, “राजा सदा जीवित रहे! जब वह नगर जिसमें मेरे पुरखाओं की कबरें हैं, उजाड़ पड़ा है और उसके फाटक जले हुए हैं, तो मेरा मुँह क्यों न उतरे?”
मेरी बीमारी की बहुतायत से मेरे वस्त्र का रूप बदल गया है; वह मेरे कुर्त्ते के गले के समान मुझ से लिपटी हुई है।
वे कहते हैं, “इसे तो कोई बुरा रोग लग गया है; अब जो यह पड़ा है, तो फिर कभी उठने का नहीं।”
उसी क्षण प्रभु के एक स्वर्गदूत ने तुरन्त उसे मारा, क्योंकि उसने परमेश्वर को महिमा न दी; और वह कीड़े पड़के मर गया।