ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 37:1 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

कुकर्मियों के कारण मत कुढ़, कुटिल काम करनेवालों के विषय डाह न कर!

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

दुर्जनों से मत घबरा, जो बुरा करते हैं ऐसे मनुष्यों से ईर्ष्या मत रख।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

कुकर्मियों के कारण मत कुढ़, कुटिल काम करने वालों के विषय डाह न कर!

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

दुर्जनों के कारण स्‍वयं को परेशान न करो; कुकर्मियों कि प्रति ईष्‍र्यालु न हो।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

कुकर्मियों के कारण मत कुढ़, और न कुटिल काम करनेवालों से ईर्ष्या कर,

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

दुष्टों के कारण मत कुढ़ो, कुकर्मियों से डाह मत करो;

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

कुकर्मियों के कारण मत कुढ़, कुटिल काम करनेवालों के विषय डाह न कर!

अध्याय देखें



भजन संहिता 37:1
12 क्रॉस रेफरेंस  

इसे देखकर सीधे लोग चकित होते हैं, और जो निर्दोष हैं, वे भक्‍तिहीन के विरुद्ध भड़क उठते हैं।


यहोवा के सामने चुपचाप रह, और धीरज से उसकी प्रतीक्षा कर; उस मनुष्य के कारण न कुढ़, जिसके काम सफल होते हैं, और वह बुरी युक्‍तियों को निकालता है!


क्योंकि जब मैं दुष्‍टों का कुशल देखता था, तब उन घमण्डियों के विषय डाह करता था।


मूढ़ता के कारण मनुष्य का मार्ग टेढ़ा होता है, और वह मन ही मन यहोवा से चिढ़ने लगता है।


तू पापियों के विषय मन में डाह न करना, दिन भर यहोवा का भय मानते रहना।


बुरे लोगों के विषय में डाह न करना, और न उनकी संगति की चाह रखना;


कुकर्मियों के कारण मत कुढ़, दुष्‍ट लोगों के कारण डाह न कर;


उपद्रवी पुरुष के विषय में डाह न करना, न उसकी सी चाल चलना;


परन्तु दुष्‍ट का भला नहीं होने का, और न उसकी जीवनरूपी छाया लम्बी होने पाएगी, क्योंकि वह परमेश्‍वर का भय नहीं मानता।


डाह, मतवालापन, लीलाक्रीड़ा और इनके जैसे और–और काम हैं, इनके विषय में मैं तुम से पहले से कह देता हूँ जैसा पहले कह भी चुका हूँ, कि ऐसे ऐसे काम करनेवाले परमेश्‍वर के राज्य के वारिस न होंगे।