भजन संहिता 3:1 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) हे यहोवा, मेरे सतानेवाले कितने बढ़ गए हैं! वे जो मेरे विरुद्ध उठते हैं बहुत हैं। पवित्र बाइबल हे यहोवा, मेरे कितने ही शुत्र मेरे विरुद्ध खड़े हो गये हैं। Hindi Holy Bible हे यहोवा मेरे सताने वाले कितने बढ़ गए हैं! वह जो मेरे विरूद्ध उठते हैं बहुत हैं। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) प्रभु, मेरे बैरी कितने बढ़ गए हैं। मेरे विरोध में अनेक जन उठे हैं। नवीन हिंदी बाइबल हे यहोवा, मेरे शत्रु कितने बढ़ गए हैं! बहुत से हैं जो मेरे विरुद्ध उठ रहे हैं। सरल हिन्दी बाइबल याहवेह! कितने सारे हैं मेरे शत्रु! कितने हैं जो मेरे विरोध में उठ खड़े हुए हैं! इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 हे यहोवा मेरे सतानेवाले कितने बढ़ गए हैं! वे जो मेरे विरुद्ध उठते हैं बहुत हैं। |
तू जो अपने दाहिने हाथ के द्वारा अपने शरणागतों को उनके विरोधियों से बचाता है, अपनी अद्भुत करुणा दिखा।
“भाई, भाई को और पिता पुत्र को, घात के लिए सौंपेंगे, और बच्चे माता–पिता के विरोध में उठकर उन्हें मरवा डालेंगे।
तब वे सब राजा सम्मति करके इकट्ठे हुए, और इस्राएलियों से लड़ने को मेरोम नामक ताल के पास आकर एक संग छावनी डाली।