भजन संहिता 136:7 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) उसने बड़ी बड़ी ज्योतियाँ बनाईं, उसकी करुणा सदा की है। पवित्र बाइबल परमेश्वर ने महान ज्योतियाँ रची। उसका सच्चा प्रेम सदा ही बना रहता है। Hindi Holy Bible उसने बड़ी बड़ी ज्योतियों बनाईं, उसकी करूणा सदा की है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) महान् प्रकाश-पिण्ड बनाने वाले की सराहना करो, उसकी करुणा शाश्वत है। नवीन हिंदी बाइबल उसी का जिसने बड़ी-बड़ी ज्योतियाँ बनाईं, उसकी करुणा सदा की है। सरल हिन्दी बाइबल जिन्होंने प्रखर प्रकाश पुंजों की रचना की, सनातन है उनकी करुणा. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 उसने बड़ी-बड़ी ज्योतियाँ बनाईं, उसकी करुणा सदा की है। |
या जब तुम आकाश की ओर आँखें उठाकर सूर्य, चंद्रमा, और तारों को, अर्थात् आकाश का सारा तारागण देखो, तब बहककर उन्हें दण्डवत् करके उनकी सेवा करने लगो जिनको तुम्हारे परमेश्वर यहोवा ने धरती पर के सब देशवालों के लिये रखा है।