ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 124:5 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

उमड़ते जल में हम उसी समय ही बह जाते।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

तब वे अभिमानी लोग उस जल जैसे हो जाते जो हमको डुबाता हुआ हमारे मुँह तक चढ़ रहा हो।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

उमड़ते जल में हम उसी समय ही बह जाते॥

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

और उफनता जल हमारे गले तक चढ़ आता।’

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

हाँ, हम उसी समय उमड़ती जल-धाराओं में बह जाते।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

उग्र जल प्रवाह हमें दूर बहा ले गया होता.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

उमड़ते जल में हम उसी समय ही बह जाते।

अध्याय देखें



भजन संहिता 124:5
3 क्रॉस रेफरेंस  

‘यहीं तक आ, और आगे न बढ़, और तेरी उमंडनेवाली लहरें यहीं थम जाएँ’?


यहोवा की यह वाणी है, क्या तुम लोग मेरा भय नहीं मानते? क्या तुम मेरे सम्मुख नहीं थरथराते? मैं ने बालू को समुद्र की सीमा ठहराकर युग युग का ऐसा बाँध ठहराया कि वह उसे पार न कर सके; और चाहे उसकी लहरें भी उठें, तौभी वे प्रबल न हो सकें, या जब वे गरजें तौभी वे उसको न पार कर सकें।