तब मैं तेरी व्यवस्था पर लगातार, सदा सर्वदा चलता रहूँगा;
हे यहोवा, मैं तेरी शिक्षाओं का पालन सदा और सदा के लिये करूँगा।
तब मैं तेरी व्यवस्था पर लगातार, सदा सर्वदा चलता रहूंगा;
मैं तेरी व्यवस्था का निरन्तर, युग-युगान्त पालन करता रहूंगा,
तब मैं तेरी व्यवस्था पर निरंतर और सदा-सर्वदा चलता रहूँगा।
मैं सदा-सर्वदा निरंतर, आपकी व्यवस्था का पालन करता रहूंगा.
मैं ने अपने मन को इस बात पर लगाया है, कि अन्त तक तेरी विधियों पर सदा चलता रहूँ। सामेख
हे यहोवा, मैं ने रात को तेरा नाम स्मरण किया, और तेरी व्यवस्था पर चला हूँ।
जो अन्याय करता है, वह अन्याय ही करता रहे; और जो मलिन है, वह मलिन बना रहे; और जो धर्मी है, वह धर्मी बना रहे; और जो पवित्र है; वह पवित्र बना रहे।”
इसी कारण वे परमेश्वर के सिंहासन के सामने हैं, और उसके मन्दिर में दिन–रात उसकी सेवा करते हैं, और जो सिंहासन पर बैठा है, वह उनके ऊपर अपना तम्बू तानेगा।