ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 119:24 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

तेरी चितौनियाँ मेरा सुखमूल और मेरे मंत्री हैं। दाल्थ

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

तेरी वाचा मेरा सर्वोत्तम मिस्र है। यह मुझको अच्छी सलाह दिया करता है।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

तेरी चितौनियां मेरा सुखमूल और मेरे मन्त्री हैं॥

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

तेरी सािक्षयां मेरा आनन्‍द हैं, वे मुझे परामर्श देती हैं।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

तेरी नीतियाँ तो मेरा आनंद हैं; वे मुझे उचित सलाह देती हैं।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

आपके अधिनियमों में मगन है मेरा आनंद; वे ही मेरे सलाहकार हैं.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

तेरी चितौनियाँ मेरा सुखमूल और मेरे मंत्री हैं। दाल्थ

अध्याय देखें



भजन संहिता 119:24
16 क्रॉस रेफरेंस  

क्या वह सर्वशक्‍तिमान में सुख पा सकेगा, और हर समय परमेश्‍वर को पुकार सकेगा?


मैं संकट और सकेती में फँसा हूँ, परन्तु मैं तेरी आज्ञाओं से सुखी हूँ।


मैं तेरी विधियों से सुख पाऊँगा; और तेरे वचन को न भूलूँगा। गिमेल


जैसे कोई बड़ी लूट पाकर हर्षित होता है, वैसे ही मैं तेरे वचन के कारण हर्षित हूँ।


तेरी दया मुझ पर हो, तब मैं जीवित रहूँगा; क्योंकि मैं तेरी व्यवस्था से सुखी हूँ।


यदि मैं तेरी व्यवस्था से सुखी न होता, तो मैं दु:ख के समय नष्‍ट हो जाता।


उन्हीं से तेरा दास चिताया जाता है; उनके पालन करने से बड़ा ही प्रतिफल मिलता है।


व्यवस्था और चितौनी ही की चर्चा किया करो! यदि वे लोग इन वचनों के अनुसार न बोलें तो निश्‍चय उनके लिये पौ न फटेगी।


मैं किससे बोलूँ और किसको चिताकर कहूँ कि वे मानें? देख, ये ऊँचा सुनते हैं, वे ध्यान भी नहीं दे सकते; देख, यहोवा के वचन की वे निन्दा करते और उसे नहीं चाहते हैं।


मसीह के वचन को अपने हृदय में अधिकाई से बसने दो, और सिद्ध ज्ञान सहित एक दूसरे को सिखाओ और चिताओ, और अपने अपने मन में अनुग्रह के साथ परमेश्‍वर के लिये भजन और स्तुतिगान और आत्मिक गीत गाओ।


व्यवस्था की यह पुस्तक तेरे चित्त से कभी न उतरने पाए, इसी में दिन रात ध्यान दिए रहना, इसलिये कि जो कुछ उस में लिखा है उसके अनुसार करने की तू चौकसी करे; क्योंकि ऐसा ही करने से तेरे सब काम सफल होंगे, और तू प्रभावशाली होगा।