भजन संहिता 119:158 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) मैं विश्वासघातियों को देखकर उदास हुआ, क्योंकि वे तेरे वचन को नहीं मानते। पवित्र बाइबल मैं उन कृतघ्नों को देख रहा हूँ। हे यहोवा, तेरे वचन का पालन वे नहीं करते। मुझको उनसे घृणा है। Hindi Holy Bible मैं विश्वासघातियों को देख कर उदास हुआ, क्योंकि वे तेरे वचन को नहीं मानते। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) मैं विश्वासघातकों को देखकर उनसे घृणा करता हूं; क्योंकि वे तेरे वचनों का पालन नहीं करते। नवीन हिंदी बाइबल विश्वासघातियों को देखकर मैं दुःखी हुआ, क्योंकि वे तेरे वचन को नहीं मानते। सरल हिन्दी बाइबल विश्वासघाती आपके आदेशों का पालन नहीं करते, तब मेरी दृष्टि में वे घृणास्पद हैं. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 मैं विश्वासघातियों को देखकर घृणा करता हूँ; क्योंकि वे तेरे वचन को नहीं मानते। |
और यहोवा ने उससे कहा, “इस यरूशलेम नगर के भीतर इधर उधर जाकर जितने मनुष्य उन सब घृणित कामों के कारण जो उसमें किए जाते हैं, साँसें भरते और दु:ख के मारे चिल्लाते हैं, उनके माथों पर चिह्न लगा दे।”
उसने उनके मन की कठोरता से उदास होकर, उनको क्रोध से चारों ओर देखा, और उस मनुष्य से कहा, “अपना हाथ बढ़ा।” उसने बढ़ाया, और उसका हाथ अच्छा हो गया।