भजन संहिता 118:25 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) हे यहोवा, विनती सुन, उद्धार कर! हे यहोवा, विनती सुन, सफलता दे! पवित्र बाइबल लोग बोले, “यहोवा के गुण गाओ! यहोवा ने हमारी रक्षा की है! Hindi Holy Bible हे यहोवा, बिनती सुन, उद्धार कर! हे यहोवा, बिनती सुन, सफलता दे! पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) हे प्रभु, हम तुझ से विनती करते हैं; हमें बचा; हे प्रभु, हम तुझ से विनती करते हैं, हमें सफलता प्रदान कर। नवीन हिंदी बाइबल हे यहोवा, विनती सुन, बचा ले! हे यहोवा, विनती सुन, सफलता दे! सरल हिन्दी बाइबल याहवेह, हमारी रक्षा कीजिए! याहवेह, हमें समृद्धि दीजिए! इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 हे यहोवा, विनती सुन, उद्धार कर! हे यहोवा, विनती सुन, सफलता दे! |
परन्तु हे यहोवा, मेरी प्रार्थना तो तेरी प्रसन्नता के समय में हो रही है; हे परमेश्वर, अपनी करुणा की बहुतायत से, और बचाने की अपनी सच्ची प्रतिज्ञा के अनुसार मेरी सुन ले।
हमारे परमेश्वर यहोवा की मनोहरता हम पर प्रगट हो, तू हमारे हाथों का काम हमारे लिये दृढ़ कर, हमारे हाथों के काम को दृढ़ कर।