जैसे पूलियों का ढेर समय पर खलिहान में रखा जाता है, वैसे ही तू पूरी आयु का होकर क़ब्र को पहुँचेगा।
भजन संहिता 116:15 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यहोवा के भक्तों की मृत्यु, उसकी दृष्टि में अनमोल है। पवित्र बाइबल किसी एक की भी मृत्यु जो यहोवा का अनुयायी है, यहोवा के लिये अति महत्वपूर्ण है। हे यहोवा, मैं तो तेरा एक सेवक हूँ! Hindi Holy Bible यहोवा के भक्तों की मृत्यु, उसकी दृष्टि में अनमोल है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) प्रभु के संतों की मृत्यु प्रभु की दृष्टि में मूल्यवान है। नवीन हिंदी बाइबल यहोवा की दृष्टि में उसके भक्तों की मृत्यु अनमोल है। सरल हिन्दी बाइबल याहवेह की दृष्टि में उनके भक्तों की मृत्यु मूल्यवान होती है. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यहोवा के भक्तों की मृत्यु, उसकी दृष्टि में अनमोल है। |
जैसे पूलियों का ढेर समय पर खलिहान में रखा जाता है, वैसे ही तू पूरी आयु का होकर क़ब्र को पहुँचेगा।
वह उनके प्राणों को अन्धेर और उपद्रव से छुड़ा लेगा; और उनका लहू उसकी दृष्टि में अनमोल ठहरेगा।
ऐसा हुआ कि वह कंगाल मर गया, और स्वर्गदूतों ने उसे लेकर अब्राहम की गोद में पहुँचाया। वह धनवान भी मरा और गाड़ा गया,
मैं मर गया था, और अब देख मैं युगानुयुग जीवता हूँ; और मृत्यु और अधोलोक की कुंजियाँ मेरे ही पास हैं।
वे सिंहासन के सामने और चारों प्राणियों और प्राचीनों के सामने एक नया गीत गा रहे थे। उन एक लाख चौवालीस हज़ार जनों को छोड़, जो पृथ्वी पर से मोल लिये गए थे, कोई वह गीत न सीख सकता था।
और यद्यपि एक मनुष्य तेरा पीछा करने और तेरे प्राण का ग्राहक होने को उठा है, तौभी मेरे प्रभु का प्राण तेरे परमेश्वर यहोवा की जीवनरूपी गठरी में बँधा रहेगा, और तेरे शत्रुओं के प्राणों को वह मानो गोफ़न में रखकर फेंक देगा।