भजन संहिता 114:7 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) हे पृथ्वी, प्रभु के सामने, हाँ, याकूब के परमेश्वर के सामने थरथरा। पवित्र बाइबल यकूब के परमेश्वर, स्वामी यहोवा के सामने धरती काँप उठी। Hindi Holy Bible हे पृथ्वी प्रभु के साम्हने, हां याकूब के परमेश्वर के साम्हने थरथरा। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ओ पृथ्वी, स्वामी की उपस्थिति से, याकूब के परमेश्वर की उपस्थिति से कांप उठ! नवीन हिंदी बाइबल हे पृथ्वी, प्रभु के सामने, हाँ, याकूब के परमेश्वर के सामने काँप; सरल हिन्दी बाइबल पृथ्वी, तुम याहवेह की उपस्थिति में थरथराओ, याकोब के परमेश्वर की उपस्थिति में, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 हे पृथ्वी प्रभु के सामने, हाँ, याकूब के परमेश्वर के सामने थरथरा। (भज. 96:9) |
बवण्डर में तेरे गरजने का शब्द सुन पड़ा था; जगत बिजली से प्रकाशित हुआ; पृथ्वी काँपी और हिल गई।
पवित्रता से शोभायमान होकर यहोवा को दण्डवत् करो; हे सारी पृथ्वी के लोगो, उसके सामने काँपते रहो!
यहोवा की यह वाणी है, क्या तुम लोग मेरा भय नहीं मानते? क्या तुम मेरे सम्मुख नहीं थरथराते? मैं ने बालू को समुद्र की सीमा ठहराकर युग युग का ऐसा बाँध ठहराया कि वह उसे पार न कर सके; और चाहे उसकी लहरें भी उठें, तौभी वे प्रबल न हो सकें, या जब वे गरजें तौभी वे उसको न पार कर सकें।