भजन संहिता 106:35 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) वरन् उन्हीं जातियों से हिलमिल गए और उनके व्यवहारों को सीख लिया; पवित्र बाइबल इस्राएल के लोग अन्य लोगों से हिल मिल गये, और वे भी वैसे काम करने लगे जैसे अन्य लोग किया करते थे। Hindi Holy Bible वरन उन्हीं जातियों से हिलमिल गए और उनके व्यवहारों को सीख लिया; पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) पर वे राष्ट्रों में घुल-मिल गए, और उन्होंने उनके कार्य भी सीख लिये। नवीन हिंदी बाइबल बल्कि वे उन्हीं जातियों से घुल-मिल गए, और उन्होंने उनकी रीतियों को सीख लिया; सरल हिन्दी बाइबल परंतु वे अन्य जनताओं से घुल-मिल गए और उन्होंने उनकी प्रथाएं भी अपना लीं. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 वरन् उन्हीं जातियों से हिलमिल गए और उनके व्यवहारों को सीख लिया; |
तू ने अपनी प्रजा याकूब के घराने को त्याग दिया है, क्योंकि वे पूर्व देश के व्यवहार पर तन मन से चलते और पलिश्तियों के समान टोना करते हैं, और परदेशियों के साथ हाथ मिलाते हैं।
एप्रैम देश देश के लोगों से मिला–जुला रहता है; एप्रैम ऐसी चपाती ठहरा है जो उलटी न गई हो।
तुम्हारा घमण्ड करना अच्छा नहीं; क्या तुम नहीं जानते कि थोड़ा सा खमीर पूरे गूँधे हुए आटे को खमीर कर देता है।
तब सावधान रहना, कहीं ऐसा न हो कि उनका सत्यानाश होने के बाद तू भी उनके समान फँस जाए, अर्थात् यह कहकर उनके देवताओं के सम्बन्ध में यह पूछपाछ न करना, कि उन जातियों के लोग अपने देवताओं की उपासना किस रीति करते थे? — मैं भी वैसे ही करूँगा।
यरूशलेम के निवासी यबूसियों को यहूदी न निकाल सके; इसलिये आज के दिन तक यबूसी यहूदियों के संग यरूशलेम में रहते हैं।
इस प्रकार इस्राएलियों ने यहोवा की दृष्टि में बुरा किया, और अपने परमेश्वर यहोवा को भूलकर बाल नामक देवताओं और अशेरा नामक देवियों की उपासना करने लग गए।
उनका गिदोन ने एक एपोद बनवाकर अपने ओप्रा नामक नगर में रखा; और सारा इस्राएल वहाँ व्यभिचारिणी के समान उसके पीछे हो लिया, और वह गिदोन और उसके घराने के लिये फन्दा ठहरा।